"प्रस्तुत पुस्तक ' विपणन अर्थशास्त्र एवं बैंकिंग ' IBPS P.O., Clerk, Specialist officer , SBI P.O. ,Clerk, Insurance Sector, SSC LDC, UDC,CPO,Stenographer, Jr. Engineer, एवं अन्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ जिसमे अर्थशास्त्र से प्रश्न पूछे जाते है, के लिए उपयोगी है।"
विगत वर्षो मे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ मे अर्थशास्त्र के सिद्धांत ,भारतीय अर्थव्यवस्था तथा बैंकिंग से अधिकांश प्रश्न पूछे जा रहे है ।सामान्यतः छात्रों को अर्थव्यवस्था के सिद्धांत को समझने मे कठिनाई होती है। अतः इन सभी तथ्यों को ध्यान मे रखते हुए पुस्तक मे विपणन अर्थशात्र एवं बैंकिंग के सिधान्तो का सरल भाषा मे वर्णन किया गया है। पुस्तक मे तथ्यों को 22 अध्याय मे बाटा गया है और सभी अधयायो मे विगत वर्षो मे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ मे पूछे जा रहे प्रश्नो की व्याख्या की गयी है। साथ ही पुस्तक के अन्त मे परीक्षोपयोगी तथ्य भी दिए गए है जो पाठको को कम समय मे महत्वपूर्ण तथ्यों को समझने मे उपयोगी होगा।
- Pages: 264
- Language: Hindi